कृषिबायो नाइट्रेक्स (राइजोबियम)
कृषि बायो नाइट्रेक्स दलहनी फसलो से संबधित है जो की दलहनी फसलो की जड़ो में जाकर जड़ ग्रंथिया बनाता है| यह ग्रंथिया अमोनिया उत्पादन में कारखाने की तरहकामकरती है| राइजोबियम दलहनी फसलो की जड़ो में सहजीवी के रूप में जुड़कर जड्ग्रंथियो का निर्माण करके वातावरण की नाइट्रोजन को स्थिर करता है|
लाभदायी फसले – सोयाबीन, मटर, लोबिया, मसूर, वर्सिम, मैथी, सेम, क्लोवर, अरहर, चना, मूंगफली आदि|
प्रयोग की विधि/ मात्रा
बीज उपचार – 5-10 ml/10 ग्रामकृषि बायो नाइट्रेक्स को लेकर 1 कि.ग्रा बीज में अच्छे से मिलाकर बुवाई के आधा घंटा पहले तक छाया में रखकर सुखाए|
मृदा उपचार – 1-2ltr/2kgकृषि बायो नाइट्रेक्स को लेकर 100-150कि.ग्राअच्छी तरह से सड़ी / पकी हुई गोबर की खाद में भलीभांति मिलाकर अंतिम जुताई व पहली सिंचाई के पहले एक एकड़ जमीन पर छिडकाव करे|