कृषि बायो–डीकम्पोजर
यह एक शुष्मजीवीय उत्पाद है| जो कि कार्बोहायड्रेट, सेल्यूलोस और लिग्निन से सम्बंधित पदार्थो के विघटन को बढाता है| इसमें अवांछित घास, फूल, पत्तिया, भूसा, खरपतवार, पशुओ से सम्बधित अवशेष आदि को आसानी से विघटित करता है| प्राक्रतिक रूप से खाद में परिवर्तित होने में लगभग एक साल का समय लगता है
कार्बनिक अपशिष्ट पदार्थो जैसे अवांछित घास, फूल, पत्तिया, भूसा, खरपतवार आदि पदार्थ कृषि बायो-डीकम्पोजर (बायलोजिकल कम्पोस्टर) में उपस्थित सूक्ष्मजीवो के एंजाइमो की उपापचाए प्रक्रिया द्वारा आसानी से खाद के रूप में परिवर्तित हो जाता है| यह वातावरण अनुकूलित है|
प्रयोगविधि
सबसे पहले गड्डा बनाये, उसमे घांस, पत्तिया, भूसा, खरपतवार, पशुओ से सम्बधित अवशेष को एकत्रित करे| एकत्रित किये हुए अपशिष्ट पदार्थ पर पर्यात मात्रा में पानी का छिडकाव करे तथा रॉक फॉस्फेट भी मिलाये जिससे C:N and C:P का अनुपात बढ़ जायेगा| कार्बनिक अपशिष्ट पदार्थ को पत्तिया, घास एवं जूट के बैग आदि से ढक दे एवं 40-45% नमी बनाये रखे|
15 दिन बाद, कार्बनिक अपशिष्ट पदार्थ या कचरे के ढेर को अन्दर से बहार की और हवा लगने के लिए पलट दे तथा 1lit कृषि बायो-डीकम्पोजर को 20 लीटर पानी के साथ मिलाकर गोबर और कचरे के ढेर पर एक समान तरीके से छिडकाव करे और अच्छे से मिलाये |
उक्त प्रक्रिया को 20 दिन के अन्तराल में 2 से 3 बार दोहराए|
50-60 दिन के बाद जैविक खाद तैयार हो जाती है इसको जैविक उर्वरक के रूप में उपयोग कर सकते है|
Dose – 1 lit per ton garbage.
Packing size – 1 lit
Precaution – If the temperature rise 35-40 degree centigrade than don’t add Krishi Bio-Decomposer in garbage.
Expiry – 1 year from date of manufacture.