Krishi Bio Rahat

कृषि बायो राहत(स्यूडोमोनास फ्लोरेसेंस1.0% W.P)(1×108CFU/ gm minimum)

कृषि बायो राहत जैव-कीटनाशक है।स्यूडोमोनास फ्लोरेसेंस1.0% W.P एक जैव-नियंत्रण जीवाणु है, जोरूट-नॉट नेमाटोड और फसलोंपर मिट्टीजनित रोगजनकों के कारण होनेवाली बीमारी से बचाताहै।

प्रयोगकीविधि/ मात्रा

बीजउपचार 20 ग्राम कृषि बायो राहत 1.0% W.P को 50  एमएल पानी में मीलाने केबाद इसे 1कि.ग्रा बीज में अच्छे से मिलाकर बुवाई के आधाघंटा पहले तक छाया में रखक रसुखाए|

मृदाउपचार 5कि.ग्रा.कृषि बायो राहत 1.0% W.P को लेकर 150 – 200 कि.ग्रा अच्छी तरह से सड़ी / पकी हुई गोबर की खाद में भलीभांति मिलाकर अंतिम जुताई व पहली सिंचाई के पहले एक एकड़ खेत पर सामान रूप से डाले|

टपकसिचाई – 5कि.ग्रा. कृषि बायो राहत 1.0% W.P को 200 ltr पानी में मिलाये और एक एकड़ में छिडकावकरे|

सावधानिया

  • कल्चर को कड़ी धुप तथा गर्म हवाओ से बचाए, कल्चर पेकैट को ठंडे स्थान पर रखे|
  • बीजोपचार छाया में करे|
  • जैवउर्वरक को रासायनिकखाद तथा अन्य कीट फफूंदनाशक के सीधे संपर्क में ना आने दे|
  • कल्चर की सम्पूर्ण मात्रा को एक ही बार उपयोग में ले|

प्रतिकारक – लक्षनानुसार इलाज करे|

Packaging Size – 250 grm / 500/grm /1 kg